उज्जैन / 60 हजार के इनामी गुंडों से पुलिस की 17 मिनट मुठभेड़, दोनों तरफ से 35 फायर, तीन बदमाशों के हाथ-पैर पर गोली मारी

उज्जैन / 60 हजार के इनामी गुंडों से पुलिस की 17 मिनट मुठभेड़, दोनों तरफ से 35 फायर, तीन बदमाशों के हाथ-पैर पर गोली मारी






 






धरमबड़ला रोड और जवासिया पर रविवार रात साढ़े 12 बजे पुलिस मुठभेड़ में 60 हजार के तीन इनामी बदमाश घायल हाे गए। बदमाशों द्वारा पुलिस पर 10-12 फायर किए गए, जिसके जवाब में पुलिस ने 24 फायर किए। करीब 17 मिनट चली मुठभेड़ में गुुंडे काऊ, कालू और सोहन के हाथ-पैर पर पांच गोली लगी। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों काे भी इन्हें पकड़ने के दौरान मामूली चोट आई है। सभी घायलों को उज्जैन अस्पताल ले जाया गया, जहां से तीनों गुंडों को इंदौर रैफर कर दिया गया। एएसपी के अनुसार तीनों 307 और बलवा के आरोपी हैं।



एसएसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रासूका से छूटकर आने के बाद लगातार तीन संगीन अपराध करने वाले तीन आरोपी इंदौर से उज्जैन आने वाले हैं। सूचना के बाद 45 जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गई। रात साढ़े 12 बजे के करीक एक संदिग्ध कार इंदौर से तपोभूमि के रास्ते धरमबड़ाला से जवासिया जाने वाले रोड पर खड़ी दिखी। इस पर सभी टीमें अलर्ट हो गईं और एक टीम कार की आेर बढ़ी। पुलिस को देखते ही कार सवार एक बदमाश से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुन पास में बनी झोपड़ी से भी गोलियां चलनी शुरू हो गईं। पुलिस ने पहले उन्हें गिरफ्तारी के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें काऊ को हाथ में एक गोली लगी। कालू को एक पैर में दो गोली लगी और सोहन के भी पैर में भी दो गोलियां लगीं। पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। अपराधियों को पकड़ने में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई है।  


यह है मामला
उज्जैन के सांवेर रोड माॅडल स्कूल के पीछे स्थित गांधी नगर निवासी नीतेश उर्फ काऊ 15 दिन पहले रासुका पूरी होने के बाद जेल से छूटकर आया है। 1 जनवरी को देर रात घर के बाहर उसका जन्मदिन मनाने के लिए साथी सोहन पटेल, अज्जू कालिया, राहुल मराठा समेत अन्य इकट्ठा हुए थे। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाले बिट्टू बसौड़ से आमना-सामना होने पर विवाद हो गया। दोनों तरफ से फायर किए गए। डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश गाड़ी के कांच पर पथराव करते हुए भाग निकले। पुलिस ने बताया चाकू लगने से बिट्टू बसौड़ व किशोर वाल्मीकि घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे एसपी सचिन अतुलकर ने बताया दोनों ही पक्षों का आपराधिक रिकाॅर्ड है। पिछले दिनों गाड़ियां फोड़ने की घटना में नीतेश पर रासुका लगाई थी। पुलिस ने अपराधियों पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।



एसपी ने 9, साइबर सेल प्रभारी ने 7 फायर किए
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एसएसपी सचिन अतुलकर ने 9 फायर किए। साइबर सेल प्रभारी राजाराम वास्कले ने 7 फायर किए। इनके अलावा एएसपी प्रमोद सोनकर ने 3, रूपेश द्विवेदी ने 2, आईपीएस सीएसपी हंसराज सिंह ने 3 फायर किए। बदमाशों की घेराबंदी और उनके पीछे दौड़ने में सात पुलिसकर्मियों को चोट आई है। घटना स्थल पर कीचड़ था।


एक गुंडे के खिलाफ दो दिन पहले महिलाओं ने शिकायत की थी
अक्षय नगर कॉलोनी की महिलाओं ने बदमाश सोहन पटेल के खिलाफ एएसपी रूपेश द्विवेदी से शिकायत की थी। कहा था कि बदमाश के खिलाफ 34 अपराध है और वह शराब माफिया है। लोगों से रंगदारी करना उसका काम है। शिकायत करने वाली एक महिला दूसरे पक्ष के परिवार से थी, इसी को लेकर तनातनी चली आ रही थी। गांधीनगर में हुआ विवाद उक्त घटना से जुड़ा हो सकता है।


अपराधियों पर एक नजर



  • काऊ : हत्या के प्रयास, बलवा सहित 7 मामले दर्ज हैं। रासुका में 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।

  • कालू : हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

  • सोहन : अवैध शराब बेचता है। हत्या के प्रयास, बलवा समेत 34 मामले।



Popular posts
कोरोना देश में LIVE / अब तक 177 केस: आईसीएसई ने 10-12वीं की परीक्षाएं टालीं; कल से 168 ट्रेनें रद्द, रेलवे बोला- टिकट कैंसिल कराने पर 100% रिफंड
भारत बंद / केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में रैली निकाली, 16 मांगों को लेकर हो रहा आंदोलन
फुटबॉल / लिवरपूल के पास यूरोप की सबसे वैल्यूएबल टीम, क्लब की वैल्यू 11,418 करोड़ रुपए; टॉप-10 सबसे कीमती क्लब में पांच इंग्लैंड के
Image
दिल्ली / पांच पैमाने पूरा करने वाले नेता को केंद्रीय नेतृत्व दे सकता है प्रदेश भाजपा की कमान, तय की योग्यताएं
मप्र / प्रदेश में पिछले साल बच्चियों से दुष्कर्म के 11 मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई, अमल एक पर भी नहीं